PSSSB Food Safety Officer FSO Result 2020 Out: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB - Punjab Subordinate Services Selection Board) ने फूड सेफ्टी ऑफिसर (एफएसओ) भर्ती परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है.


पंजाब खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2020 का रिजल्ट पीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. वे परीक्षार्थी जिन्होंने पीएसएसएसबी एफएसओ भर्ती परीक्षा 2020 में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट पंजाब सबार्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.


पीएसएसएसबी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न केंद्रों पर 15 मार्च, 2020 को किया गया था. पीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट दी गई है. एग्जाम पास करने वाले सभी उम्मीदवार अपने रोल नंबर के अनुसार इस मेरिट लिस्ट में चेक कर सकते हैं.


विदित हो कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पंजाब राज्य में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 25 पदों को भरा जाना है. जिसके लिए पीएसएसएसबी ने जनवरी 2020 में योग्य उम्मीदवारों से एफएसओ के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया था.


इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी 2020 को शूरू हुई थी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2020 थी. पीएसएसएसबी खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा 15 मार्च 2020 को आयोजित की गई थी.


पीएसएसएसबी एफएसओ रिजल्ट चेक करने के लिए किल्क करे: 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI