पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने जेल वार्डर और मैट्रन के पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
PSSSB जेल वार्डर परीक्षा 2021 का आयोजन 27, 28 और 29 अगस्त को किया गया था. प्रोविजनल आंसर-की 4 सितंबर को जारी की गई थी. बता दें कि परिणाम 1.82 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के लिए घोषित किया गया है. PSSSB मेरिट लिस्ट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, कैटेगरी, मार्क्स और अन्य डिटेल्स शामिल हैं.

PSSSB जेल वार्डर परिणाम 2021 कैसे करें चेक



  • सबसे पहेल आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं.

  • 'रिजल्ट' सेक्शन पर जाएं और जेल वार्डर/मैट्रॉन के लिंक पर क्लिक करें.

  • PSSSB जेल वार्डर परिणाम मेरिट सूची स्क्रीन पर आ जाएगी.

  • Ctrl + F के माध्यम से रोल नंबर सर्च करें और अपना परिणाम चेक करें

  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें.


रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 847 पदों पर होगी भर्ती
PSSSB द्वारा ये भर्ती अभियान कुल 847 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें से 815 वैकेंसी वार्डर के पद के लिए और 32 मैट्रन के पद के लिए हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद पीएमटी/पीईटी के आधार पर किया जाएगा.
नोट-उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

 ये भी पढ़ें


MP UG Admission 2021: मध्य प्रदेश UG एडमिशन 2021 काउंसलिंग लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक


OFSS Bihar Admission 2021: ग्यारहवीं कक्षा एडमिशन की तीसरी मेरिट लिस्ट आज होगी जारी, इन स्टेप्स से करें चेक


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI