पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट HCS (JB) प्रीलिम्स एग्जाम 2018 रिजल्ट घोषित, highcourtchd.gov.in पर करें चेक
पंजाब & हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सिविल सर्विसेस (जुडिशियल ब्रांच) प्रीलिम्स परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी दिया गया है.
HCS (JB) Prelims Exam result 2018: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने एचसीएस (जेबी) 2018 प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट अपनी ऑफिशायल वेबसाइट पर जारी किया है. HCS (JB) प्रीलिम्स परीक्षा 2018 में शामिल हुए उम्मीदवार पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट@highcourtchd.gov.in पर इस रिजल्ट को देख सकते हैं.
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सिविल सर्विसेस (जूनियर ब्रांच ) प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2018 को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया था. परीक्षा के बाद से ही HCS (JB) प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल सभी कैंडिडेट्स तभी से इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. अब जाकर एचसीएस (जेबी) प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया. यह रिजल्ट पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक पीडीएफ फाइल में दिया गया है.
एचसीएस (जेबी) प्रारंभिक परीक्षा 2018
हरियाणा सिविल सर्विसेस (जूनियर ब्रांच ) प्रीलिम्स परीक्षा 2018 में सफल कैंडिडेट्स को अब मुख्य परीक्षा में शामिल किया जायेगा. प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 125 सवाल पूंछे गए थे. एक सवाल चार अंक था. HCS (JB) प्रीलिम्स परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान था. एक सवाल गलत होने पर ¼ अंक कटे जाने का प्रावधान था.
चयन प्रक्रिया
जो कैंडिडेट HCS (JB) प्रीलिम्स परीक्षा 2018 में सफल घोषित किये गए हैं. वे मुख्य परीक्षा के लिए बुलाये जायेंगे. मुख्य परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किये गए कैंडिडेट को मुख्य परीक्षा में मिले अंक और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों को जोड़कर मेरिट लिस्ट बनाई जायेगी. उसी मेरिट लिस्ट के आधार पर कैंडिडेट्स का चयन किया जायेगा.
HCS (JB) Prelims result के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI