Punjab Board Result 2024: कब तक जारी होंगे पंजाब बोर्ड 10वीं के नतीजे, क्या है लेटेस्ट अपडेट?
PSEB 10th Result 2024: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड पीएसईबी दसवीं के नतीजे कब तक जारी करेगा. इस बारे में क्या लेटेस्ट अपडेट है और रिलीज होने के बाद इन्हें कहां चेक किया जा सकते है? जानिए.
![Punjab Board Result 2024: कब तक जारी होंगे पंजाब बोर्ड 10वीं के नतीजे, क्या है लेटेस्ट अपडेट? Punjab Board Class 10 Result 2024 To Release Soon know update about PSEB 10th Result Date and Time pseb.ac.in Punjab Board Result 2024: कब तक जारी होंगे पंजाब बोर्ड 10वीं के नतीजे, क्या है लेटेस्ट अपडेट?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/11/ffa3c7bc92fe0425293f91457a249eae1712825502639140_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Board PSEB 10th Result 2024: पंजाब बोर्ड दसवीं की परीक्षा देने वाले कैंडिडे्टस को अब रिजल्ट का इंतजार है. पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड नतीजे कब जारी करेगा और रिलीज होने के बाद इन्हें कहां चेक किया जा सकता है. अगर ऐसे ही सवाल आपके मन में भी हैं तो हम इनका जवाब यहां दे रहे हैं. पंजाब बोर्ड दसवीं के नतीज कब तक जारी होंगे इस बारे में बोर्ड ने अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट मई महीने में जारी किया जा सकता है.
इस वेबसाइट पर रखें नजर
पंजाब बोर्ड दसवी के रिजल्ट रिलीज का टाइम और दिन पता करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. इतना ही नहीं जारी होने के बाद परिणाम देखने के लिए भी इसी वेबसाइट पर जाएं. इसका पता ये है – pseb.ac.in.
इन डेट्स पर हुए थे एग्जाम
पीएसईबी दसवीं की परीक्षाएं इस साल 13 फरवरी से 6 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गईं थी. अब कैंडिडेट्स को नतीजों की प्रतीक्षा है. अगर पुराने ट्रेंड की बात करें तो रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किए जाते हैं और कुछ देर बाद रिजल्ट ऑनलाइन एक्टिव कर दिया जाता है.
कैसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट
पीएसईबी दसवीं के पिछले साल के नतीजों की बात करें तो रिजल्ट 26 मई के दिन जारी हुआ था. इस बार परिणाम बढ़िया रहा और कुल 97.54 परसेंट स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया था. इसी के साथ ही टॉपर्स की घोषणा भी हुई थी. इस साल भी नतीजों के साथ ही टॉपर्स की भी घोषणा की जाएगी.
रिलीज होने के बाद ऐसे करें चेक
- नतीजे रिलीज होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी pseb.ac.in पर.
- यहां रिजल्ट की टैब दी होगा. ऐसा तब होगा जब नतीजे जारी हो जाएंगे. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, जिस पर आपको अपने डिटेल डालने होंगे.
- डिटेल डालकर सबमिट करें और ऐसा करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें: NEET UG के लिए कल बंद हो जाएगी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो, तुरंत कर लें आवेदनों में सुधार
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)