PSEB 10th Supplementary Result 2022 Declared: पंजाब बोर्ड (Punjab Board) क्लास दसवीं के सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. रिजल्ट पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने रिलीज किए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने पंजाब बोर्ड की क्लास दसवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए पीएसईबी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – pseb.ac.in कैंडिडेट्स को रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर इस्तेमाल करना होगा.
सितंबर में हुई थी परीक्षा
बता दें कि पंजाब बोर्ड क्लास दसवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन सितंबर महीने में किया गया था. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने सर्टिफिकेट की हार्डकॉपी के लिए अप्लाई किया हो, वे डिजिलॉकर से इसे ले सकते हैं. सर्टिफिकेट वहीं अपलोड किया जाएगा.
ऐसे चेक करें पंजाब बोर्ड 10वीं का सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी pseb.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा PSEB 10th Re-Checking, Re-Evaluation September 2022 Link. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे.
- इतना करते ही आपका पंजाब बोर्ड दसवीं का री-इवैल्युएशन का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- परीक्षा से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
जो नहीं हैं रिजल्ट से संतुष्ट
वे कैंडिडेट्स जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं वे रीचेकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं. रीचेकिंग के लिए आवेदन 4 से 18 नवंबर 2022 के बीच किया जा सकता है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार रीचेकिंग के लिए कैंडिडेट्स को 1000 रुपए प्रति आंसर-शीट के हिसाब से रीइवैल्युएशन फीस देनी होगी. ये भी जान लें कि केवल थ्योरी पेपर का रीइलैल्युएशन हो सकता है प्रैक्टिकल पेपर का नहीं.
पीएसईबी दसवीं का सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: गेट के एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की तारीख बदली
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI