Punjab NEET UG Provisional merit list: बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, फरीदकोट ने 20 अक्टूबर को पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग 2022 के लिए प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग 2022 की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट bfuhs.ac.in पर देखी जा सकती है. उम्मीदवार 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर रात 11:59 बजे तक काउंसलिंग के राउंड 1 के लिए अपनी पसंद भर सकेंगे. सीट आवंटन की प्रक्रिया 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगी. सीट अलोटमेंट का रिजल्ट की 02 नवंबर को जारी किया जाएगा.


उम्मीदवार 21 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक प्रोविजनल मेरिट लिस्ट पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. अंतिम मेरिट सूची 22 अक्टूबर को जारी की जाएगी. 


पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग 2022: महत्वपूर्ण तारीखें



  • उम्मीदवारों के लिए प्रोविजनल मेरिट सूची जारी - 20 अक्टूबर, 2022

  • आपत्तियां जमा करने की अंतिम तारीख - 21 अक्टूबर, 2022

  • पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग 2022 फाइनल मेरिट लिस्ट - 22 अक्टूबर 2022

  • ऑनलाइन काउंसलिंग के पहले दौर के लिए विकल्प भरना - 23 से 27 अक्टूबर, 2022

  • सीट आवंटन की प्रक्रिया - 28 से 31 अक्टूबर, 2022

  • पंजाब एनईईटी यूजी काउंसलिंग 2022 राउंड 1 आवंटन रिजल्ट - 02 नवंबर, 2022


पंजाब एनईईटी यूजी काउंसलिंग 2022 ऐसे करें चेक



  1. आधिकारिक वेबसाइट bfuhs.ac.in पर जाएं 

  2. यूजी प्रवेश के लिए लिंक पर क्लिक करें 

  3. अपनी लॉगिनन डिटेल्स जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि आदि भरें

  4. लिस्ट देखें और अपना नाम और रोल नंबर जांचें.

  5. डाउनलोड करें और सेव करें.


उम्मीदवार 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर रात 11:59 बजे तक राउंड 1 की काउंसलिंग के लिए अपनी पसंद भर सकेंगे. सीट आवंटन की प्रोसेस 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगी. इसका रिजल्ट 02 नवंबर को जारी किया जाएगा. यदि दर्ज आपत्तियों के निपटारे के बाद अंतिम आवंटन में कोई परिवर्तन होता है तो उसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 3 नवम्बर को दिखाया जाएगा. अभ्यर्थियों को अपने-अपने आवंटित महाविद्यालयों में रिपोर्ट कर 07 नवम्बर तक 6 माह का शिक्षण शुल्क जमा करना होगा.


यह भी पढ़ें-


HPSC ADO Exam: हरियाणा एडीओ परीक्षा 2022 की तारीखों का एलान, देखें पूरी डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI