RBSE 10th 12th Result 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई-2020) की 10वीं क्लास की बाकी बची परीक्षाएँ भी कल 30 जून 2020 को पूरी हो गईं. इस प्रकार आरबीएसई की 10वीं और 12वीं क्लास की सभी विषयों की परीक्षाएँ अंततः पूरी हो गईं. परीक्षाओं के पूरा होने पर अब सभी छात्रों और अभिभावकों की नजर बोर्ड के रिजल्ट पर टिक गयी है. बोर्ड भी अब अपने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षाओं के रिजल्ट की तैयारी में जुट गया है. आशा है कि बोर्ड 15 जुलाई तक इन परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा कर सकता है. छात्र आरबीएसई-2020 के रिजल्ट की ताजा जानकारी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajedubord.rajasthan.gov.in पर लॉग इन कर प्राप्त कर सकते हैं.


परीक्षा रद्द करने के लिए सुप्रीमकोर्ट में दाखिल की गयी थी याचिका:


जिस समय राजस्थान सरकार, बोर्ड के बाकी बचे विषयों की परीक्षा कराने की तैयारी कर रही थी उसी समय इस परीक्षा को रद्द कराने के लिए बीकानेर की एक छात्रा माघी देवी ने सुप्रीमकोर्ट में एक याचिका दाखिल कर दिया. इस याचिका पर रविवार के दिन तीन जजों की बेंच ने सुनवाई करते हुए याचिका को ख़ारिज कर दिया.






राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा  (आरबीएसई): आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरबीएसई ने कोरोना के कारण किए गए लॉकडाउन के पहले ही 12 मार्च 2020 से 10वीं क्लास की परीक्षाएँ शुरू करवा दिया था जो कि 19 मार्च को लॉकडाउन के कारण स्थगित करना पड़ा जिसके कारण 10वीं क्लास की दो विषयों की परीक्षाएँ नहीं हो पाई थीं.


राजस्थान बोर्ड में इन विषयों की हुई परीक्षा: कोरोना संक्रमण के कारण आरबीएसई 2020 की 10वीं क्लास  की बाकी बची दो विषयों की परीक्षाएँ 29 जून 2020 और 30 जून 2020 को सुबह 8:30 से कराई गयी. इन दोनों विषयों में से सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा 29 जून 2020 को जबकि गणित विषय की परीक्षा 30 जून 2020 को आयोजित कराई.


राजस्थान 10वीं परीक्षा में कितने स्टूडेंट्स शामिल हुए: इस परीक्षा में लगभग 12 लाख छात्र शामिल हुए थे. इन बाकी बचे विषयों की परीक्षा के लिए कुल 6 हजार 206 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गयी थी. इन सभी छात्रों की जाँच के लिए करीब 8000 मेडिकल स्टाफ की भी ड्यूटी लगाई थी.


परीक्षा के लिए कोविड-19 के गाइडलाइन का भी पूरा-पूरा पालन किया गया था. परीक्षा के दौरान नक़ल या चीटिंग की संभावना को ख़त्म करने के लिए जाँच टीम का भी गठन किया गया था.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI