आज यानी 8 जुलाई को शाम 04:00 बजे राजस्थान शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) 12वीं कक्षा के विज्ञान वर्ग का रिजल्ट जारी हो चुका है. यह रिजल्ट राजस्थान बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जरौली की उपस्थिति में अजमेर से जारी हुआ है. अजमेर से जारी होने का कारण यह है कि राजस्थान शिक्षा बोर्ड का हेड ऑफिस अजमेर में ही है. राजस्थान शिक्षा बोर्ड अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर यह रिजल्ट जारी किया. छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट- राजस्थान बोर्ड 12वीं विज्ञान का रिजल्ट RBSE अपने इन वेबसाइट्स पर जारी करेगा- rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in
छात्र रिजल्ट देखने के लिए यह करें
छात्र राजस्थान बोर्ड की दोनों में से किसी भी वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर डाल कर रिजल्ट देख सकते हैं. छात्र रिजल्ट देखने के बाद उसकी हार्ड कॉपी लेना न भूलें.
कब हुई थी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा
राजस्थान बोर्ड ने 2020 की 12वीं की परीक्षा 05 मार्च 2020 से शुरू किया था लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह परीक्षा 19 मार्च 2020 को स्थगित कर दी गई थी. बोर्ड ने 12वीं कक्षा की बाकी परीक्षाएं 18 और 19 जून 2020 को कराया था. इस साल 12वीं कक्षा के विज्ञान वर्ग में 0239800 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.
कैसा था 2019 का रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड के 2019 रिजल्ट की बात अगर की जाय तो 2019 में 12वीं कक्षा का विज्ञान वर्ग का रिजल्ट परसेंटेज में 92.88% था. इसमें लड़कों का पासिंग परसेंटेज 91.59% और लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 95.86% था. आपको यह भी बता दें कि राजस्थान बोर्ड 2017 से मेरिट जारी करना बंद कर दिया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI