Rajasthan Board 5th 8th Result 2022: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE Class 5th & 8th Results 2022) 5वीं और 8वीं बोर्ड का रिजल्ट कल जारी होगा. कल सुबह 11 बजे डिजिटल माध्यम से रिजल्ट जारी किया जाएगा. बोर्ड कक्षा-8 के 12.63 लाख परीक्षार्थियों और कक्षा-5 के 14.53 लाख परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी होगा.
कल जारी होगा रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड की पांचवी और आठवीं परीक्षा का रिजल्ट 8 जून 2022 को सुबह 11 बजे जारी किया जाएगा. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं. कल्ला ने कहा कि समस्त छात्र-छात्राओं को मेरी ओर से शुभकामनाएं और आशीर्वाद. परिणाम राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है. आप वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा
बता दें कि आरबीएसई द्वारा क्लास पांचवीं की परीक्षाएं 27 अप्रैल से 17 मई 2022 के बीच आयोजित करायी गई थी. जबकि क्लास आठ के एग्जाम 17 अप्रैल से 17 मई 2022 के मध्य आयोजित हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 25 लाख छात्रों ने इस साल ये परीक्षाएं दी हैं.
कैसे चेक करें?
आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज पर कक्षा 5 और 8 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
मांगी गई पूरी डिटेल भरें जैसे कि Roll Number.
लॉगिन करते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
भविष्य के लिए अपने रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड कर लें और सुरक्षित रखें.
यूपीएससी के इंटरव्यू में फेल होने के बाद निराश न हों, जानें कैसे मिलेगी अगले प्रयास में सफलता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI