RBSE Board Result 2023: राजस्थान बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें
Rajasthan Board Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक और संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने कहा है कि सीनियर सैकण्डरी परीक्षाओं के परिणाम को जारी करने में प्राथमिकता दी जाए.
RBSE Board Result 2023: जो छात्र-छात्राएं राजस्थान बोर्ड की ओर से आयोजित 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे उनके लिए बड़ा अपडेट सामने आया है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक और संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने कहा है बोर्ड की वर्ष 2023 की परीक्षा के परिणाम निर्धारित कार्यक्रम के तहत जारी करें. आज शिक्षा बोर्ड कार्यालय में बोर्ड अधिकारियों के साथ परीक्षा परिणाम और उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य की समीक्षा करने के दौरान उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं लिए स्कूली परीक्षार्थी दिन-रात मेहनत करते हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में लापरवाही करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध दंडात्मक और विभागीय कार्रवाई करने के लिए निदेशक, माध्यमिक शिक्षा को अनुशंसा की जाए.
भंवरलाल मेहरा ने आगे कहा कि सीनियर सैकण्डरी के परीक्षार्थियों को भविष्य में उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों में प्रवेश परीक्षा देनी होती है, इसलिए सीनियर सैकण्डरी परीक्षाओं के परिणाम को जारी करने में प्राथमिकता दी जाए और जल्द से जल्द इन परिणामों की घोषणा की जाए.
बैठक में बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित करने की दृष्टि से पूरे राज्य को 9 संभाग में विभाजित कर अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. यह अधिकारी अपने संभाग के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों से निरंतर संपर्क कर मूल्यांकन कार्य की प्रगति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे. बोर्ड ने इस वर्ष भी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों से परीक्षार्थियों के प्राप्तांक ऑनलाइन भेजने के निर्देश दिए है. उन्होंने बताया कि राज्य के 23 जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक - मुख्यालय) के नियंत्रण में केन्द्रीय मूल्यांकन जारी है.
लाखों छात्र-छात्राओं ने किया था पंजीकरण
इस वर्ष राजस्थान बोर्ड की परीक्षा के लिए 6081 केंद्र बनाए गए. 10वीं क्लास बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 68 हजार 383 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया. जबकि इस बार 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 21 लाख 12 हजार 206 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था. बोर्ड परीक्षा बीते सप्ताह ही समाप्त हुई है.
यह भी पढ़ें- ISRO Jobs 2023: इसरो में निकली कई पद पर भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी, जल्द करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI