Rajasthan High Court Driver Chauffeur Exam Answer Key 2021 OUT: राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर ने ड्राइवर/शोफर के पद पर भर्ती के लिए 23 जनवरी 2021 को आयोजित लिखित परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. जो कैंडिडेट्स राजस्थान हाईकोर्ट ड्राईवर / शोफर भर्ती परीक्षा 2021 में शामिल हुए हैं वे अपनी सीरीज के मुताबिक़ आंसर की चेक कर सकते हैं.


हाईकोर्ट जोधपुर ने सभी सीरीज A B C D E F G & H की उत्तर कुंजी जारी की है. यह उत्तर कुंजी एक पीडीएफ फाइल में जारी की गई है जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है. सभी परीक्षार्थी जिन्होनें स्क्रींग टेस्ट में भाग लिया था वे अपने सीरिज के मुताबिक़ इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकेंगें.


Rajasthan High Court Driver Chauffeur Screening Test 2020 Answer key- Direct Link  


बतादें कि राजस्थान हाईकोर्ट ड्राईवर/ शोफर भर्ती लिखित परीक्षा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 23 जनवरी को आयोजित की गई. इसके पहले यह परीक्षा 1 नवंबर 2020 को आयोजित होनी थी. परन्तु कतिपय कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया. हालांकि यह परीक्षा कई बार टाली गई और अंत में 23 जनवरी को आयोजित कर 24 जनवरी को आंसर की रिलीज कर दी गई.


राजस्थान हाईकोर्ट ड्राईवर /शोफर स्क्रीनिंग टेस्ट में कुल 100 प्रश्न पूंछे गए थे. हर प्रश्न के लिए एक अंक तय किया गया था. इस परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे का समय निर्धारित था.  परीक्षा में निगेटिव मार्क्स का प्रावधान नहीं था. जो परीक्षार्थी स्क्रीनिंग टेस्ट में सफल घोषित किये गए हैं. उन्हें दूसरे चरण के टेस्ट के लिए बुलाया गया था.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI