Rajasthan Police Constable Result 2021: अब होगा PET – PST परीक्षण, जानें दौड़ की दूरी, टाइम और शारीरिक नाप-तौल समेत अन्य मानक
Rajasthan Police Constable Result 2021: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा के रिजल्ट घोषित होने शुरू हो गए हैं. इसके पहले चरण में 6 यूनिट के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं.
Rajasthan Police Constable Recruitment Exam 2021 Result: राजस्थान पुलिस महानिदेशक कार्यालय, जयपुर ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 लिखित परीक्षा के परिणाम जारी करने शुरू कर दिए हैं. अभी केवल 6 यूनिट के रिजल्ट जारी किये गए हैं. ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक़, बाक़ी 86 यूनिट के रिजल्ट अगले 2-3 दिनों में जारी किये जायेंगे.
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे जिलेवार जारी किये जा रहें हैं. अभी केवल जयपुर ग्रामीण, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, करौली, धौलपुर के रिजल्ट जारी किए गए हैं. जो कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा में सफल घोषित किये गए हैं उन्हें अब शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होना होगा. इसके लिए भर्ती आयोजक संस्था जल्द ही तारीखों की घोषणा करेगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) की सूचना सभी सफल कैंडिडेट्स को बाद में दी जायेगी.
शारीरिक दक्षता परीक्षा {PET} के रूल्स
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल (सामान्य) व कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए लिखित परीक्षा में सफल पुरुष अभ्यर्थियों को 5 किमी की दौड़ लगानी होगी. इसके लिए उन्हें 25 मिनट का समय दिया जाएगा. जबकि वहीं महिला उम्मीदवारों को यह दौड़ 35 मिनट में पूरी करनी होगी. कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा -पीईटी के लिए केवल एक ही चांस दिया जाएगा.
जो परीक्षार्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में सफल होंगें उनकी शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) होगी. जो कि निम्न प्रकार से होगी.
सामान्य क्षेत्र के कैंडिडेट्स के लिए
- पुरुष – हाईट – 168 सेमी, सीना बिना फुलाए 81 सेमी, फूलने पर 86 सेमी, वजन –लागू नहीं.
- महिला - हाईट – 152 सेमी. वजन – न्यूनतम 5 KG, सीना लागू नहीं.
सहरिया आदिवासियों के लिए
- पुरुष – हाईट – 160 सेमी, सीना बिना फुलाए 74 सेमी, फूलने पर 79 सेमी, वजन –लागू नहीं.
- महिला - हाईट – 145 सेमी. वजन – न्यूनतम 43 KG, सीना लागू नहीं.
उल्लेखनीय है कैंडिडेट्स राजस्थान राज्य पुलिस बल में टीएसपी और नॉन-टीएसपी एरिया में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और कांस्टेबल (ड्राइवर) के कुल 5438 पदों पर भर्ती के लिए 6, 7 और 8 नवंबर 2020 को लिखित परीक्षाएं आयोजित की गई थीं. इस भर्ती के लिए 17.5 लाख आवेदन आए थे. इनमें से करीब 12 लाख ने परीक्षा में शामिल हुए थे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI