Rajasthan Police Constable Result 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का परिणाम (Rajasthan Police Constable Exam Result) जल्द जारी कर दिया जाएगा. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. रिजल्ट जारी हो जाने के बाद छात्र उसे आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in और recruitment2.rajasthan.gov.in पर चेक कर पाएंगे.
राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) में इस भर्ती के द्वारा कांस्टेबल के 4388 रिक्त पदों को भरा जाना है. लिखित परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों को पीईटी के लिए बुलाया जाएगा. इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 13 मई 2022, 14 मई 2022 और 16 मई 2022 को किया गया था. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में हुआ था. जबकि 16 मई को दूसरी पाली में हुई परीक्षा को स्थगित कर 2 जुलाई को किया गया था. परीक्षा का आयोजन राज्य भर के 25 जनपदों में निर्धारित 28 केंद्र पर हुआ था. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई 2022 तक घोषित किया जा सकता है. हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की (Provisional Answer Key) 5 जुलाई 2022 को जारी की गई थी. जिसके बाद उम्मीदवारों को 7 जुलाई 2022 तक आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया था. प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट (Final Answer Key & Result) घोषित किया जाना है.
इस प्रकार चेक कर सकेंगे नतीजे
- रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर दिए गए कांस्टेबल रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रोल नंबर व मांगी गई अन्य जानकारी दर्ज कर सबमिट करें.
- इसके बाद रिजल्ट उम्मीदवार की स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अंत में उम्मीदवार रिजल्ट चेक करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
PGCIL Recruitment 2022: पावर ग्रिड में निकली 1100 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI