Police Constable Result 2022: जो उम्मीदवार राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए अच्छी खबर है. राजस्थान पुलिस निदेशालय द्वारा जल्द ही राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार परिणामों की घोषणा आज शाम तक की जा सकती है. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in और recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर रिजल्‍ट चेक कर पाएंगे.


इस साल राजस्थान पुलिस कांस्टेबल (Rajasthan Police Constable) भर्ती परीक्षा का आयोजन 13 मई से 16 मई के मध्य व 02 जुलाई 2022 को हुआ था. इस भर्ती अभियान के जरिए से कुल 4388 पदों को भरा जाना है. जो उम्मीदवार लिखित भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वह अपने रोल नंबर की मदद से नतीजे चेक कर पाएंगे. आपको बता दें कि इससे पहले 04 जुलाई को राजस्थान पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा की आंसर की जारी की गई थी. अभ्यर्थियों को 07 जुलाई 2022 तक आंसर की पर आपत्तियां उठाने समय दिया गया था. अभ्यर्थियों द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर विचार करने के बाद बोर्ड अब फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर नजर बनाए रखें.


Rajasthan Police Constable Result 2022: इस प्रकार कर सकेंगे रिजल्ट चेक



  • स्‍टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in और recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.

  • स्‍टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी होमपेज पर 'राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट' डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्‍टेप 3: अब उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सब्मिट करें.

  • स्‍टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार का रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर खुल जाएगा.

  • स्‍टेप 5: अब उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.

  • स्‍टेप 6: अंत में उम्मीदवार रिजल्‍ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें.  


​​Assistant Teacher Jobs 2022: सर्व शिक्षा अभियान के तहत निकली 1346 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन


​​IAS Success Story: यूपीएससी परीक्षा में तीन बार असफल होने के बाद भी इस महिला आईएएस ने नहीं मानी हार, नौकरी करने वालों को दी ये सलाह


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI