प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (BSTC) या प्री D.El.ED प्रवेश परीक्षा 2021 के परिणाम 27 सितंबर यानी आज घोषित किये जाएंगे. एग्जाम में शामिल हुए रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स अपना परिणाम  आधिकारिक वेबसाइट predeled.com पर जाकर दोपहर 1.00 बजे से चेक कर सकेंगे और डाउनलोड कर सकेंगे.


राजस्थान प्री D.El.ED प्रवेश परीक्षा 2021 के परिणाम जयपुर के शिक्षा संकुल में घोषित किया जाएगा. इस मौके पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. परीक्षा परिणाम को लेकर शिक्षा विभाग ने एक ट्वीट भी किया था. ट्विट में लिखा गया था कि, “प्री डी.एल.एड. परीक्षा 2021 का सोमवार दिनांक: 27.9.2021 को दोपहर 1.00 बजे शिक्षा संकुल, जयपुर में परिणाम घोषित किया जाएगा. विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी रहेंगे इस मौके पर मौजूद. प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है."



राजस्थान BSTC परिणाम 2021 कैसे करें चेक



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट predeled.com पर जाएं.

  • होमपेज पर राजस्थान प्री डी.एल एड चेक परिणाम चेक करने के लिंक पर क्लिक करें.  

  • डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा.

  • अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें

  • राजस्थान प्री डी. एल. ईडी परिणाम 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें.


31 अगस्त को आयोजित की गई थी प्री D.El.ED परीक्षा 2021
D.El.ED परीक्षा 2021 राज्य के विभिन्न जिलों में 31 अगस्त 2021 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक पैन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी. परीक्षा आयोजित करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुल 470761 उम्मीदवार परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड थे जिनमें से 433460 ने परीक्षा दी थी. 


बीएसटीसी परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है और लगभग 350 कॉलेज राजस्थान बीएसटीसी स्कोर के आधार पर सीटों का आवंटन करते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जून और जुलाई में आयोजित की गई थी. 


ये भी पढ़ें


IOCL JEA Recruitment 2021: इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके युवाओं के पास इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में नौकरी का अच्छा मौका


Punjab Police Constable Recruitment 2021: पुलिस में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI