(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan PTET 2020: आज जारी होगा राजस्थान पीटीईटी 2 वर्षीय बीएड कोर्स का पहला सीट आवंटन रिजल्ट, ये हैं अहम तारीखें
आज 30 नवंबर को राजस्थान पीटीईटी 2 वर्षीय बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए पहले सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकेंगें.
Rajasthan PTET 2020 result: राजस्थान में 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए पहले सीट आवंटन का रिजल्ट आज 30 नवंबर को जारी किया जाएगा. यह रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. सभी कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में सफल घोषित किये गए थे. वे सीट आवंटन का रिजल्ट जारी होने के बाद चेक कर सकेंगें. राजस्थान के राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर (डीसीबी) की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक दो वर्षीय बीएड कोर्स का पहला सीट आवंटन रिजल्ट 30 नवंबर को जारी किया जाएगा.
ऑफिशियल शेड्यूलस्टूडेंट्स को 2 दिसंबर 2020 से 7 दिसंबर 2020 के बीच आवंटित कॉलेज में ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. 20 नवंबर से 27 नवंबर 2020 तक ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवाकर 5000 रुपये फीस ऑनलाइन मोड से या बैंक चालान के जरिए जमा किया जाना था.
प्रथम काउंसलिंग के बाद महाविद्यालय के आवंटन की सूचना स्टूडेंट्स को उनके मोबाइल और मेल आईडी पर भेजी जायेगी. ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक़ महाविद्यालयों में दाखिले के लिए शेष शुल्क 22000 रूपये ऑनलाइन या बैंक के माध्यम से जमा किया जायेगा. यह शुल्क 2 दिसंबर 2020 से 5 दिसंबर 2020 तक जमा किया जा सकेगा.
जिनका कॉलेज आवंटित हो गया है. उन्हें स्टूडेंट्स लॉगइन पर जाकर सभी जरूरी और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगें. वे शुल्क जमा करने के बाद संबंधित विद्यालय में ऑनलाइन रिपोर्टिंग 2 दिसंबर 2020 से 07 दिसंबर 2020 तक कर सकते हैं. फीस जमा होने के बाद कॉलेज उन डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई करेगा और स्टूडेंट्स का एडमिशन कंफर्म करेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI