Rajasthan PTET 2021: आज जारी होगा राजस्थान PTET परिणाम 2021, इस प्रोसेस से करें रिजल्ट डाउनलोड
Rajasthan PTET Result 2021: राजस्थान PTET परिणाम 2021 आज आधिकारिक वेबसाइट petraj2021.com पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट डाउनलोड करने के स्टेप्स और अन्य डिटेल्स यहां चेक कर सकते हैं.
Rajasthan PTET Result 2021: राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट या राजस्थान PTET परिणाम 2021 आज-28 सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा. राजस्थान के हायर एजुकेशन मिनिस्टर भंवर सिंह भाटी ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की है. उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा परिणाम हिंदी ग्रंथ अकादमी सभागार, झालाना इंस्टीट्यूशनल एरिया, जयपुर में जारी किया जाएगा
गौरतलब है कि 5 लाख से ज्यादा उम्मीदवार अपने परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं. परीक्षा 8 सितंबर, 2021 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) के लिए उपस्थित हुए थे, वे PTET का परिणाम जारी किए जाने के बाद आधिकारिक वेबसाइट petraj2021.com पर जाकर चेक कर सकते हैं. राजस्थान PTET का आयोजन राजस्थान के बीएड कॉलेजों में उम्मीदवारों को एडमिशन देने के लिए किया जाता है.
राजस्थान PTET परिणाम 2021 कैसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट petraj2021.com पर जाएं.
- रिजल्ट पेज पर क्लिक करें.
- दिए गए स्थान में अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- परिणाम पेज आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- इसे चेक करें और डाउनलोड करें.
मार्कशीट डाक के जरिए नहीं भेजी जाएगी
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि मार्कशीट डाक से नहीं भेजी जाएगी और इसे PTET या अन्य वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी.परीक्षा में क्वालीफाई होने के लिए कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें.
ये भी पढ़ें
आज से दिल्ली के स्कूलों में लागू होगा 'देशभक्ति पाठ्यक्रम', मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे लॉन्च
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI