RBI Result 2020: आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित, जानें मुख्य परीक्षा का शेड्यूल
आरबीआई असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, RBI के ओफिचियल वेबसाइट से करें चेक
RBI Assistant Result 2020: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने आरबीआई असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है.जो उम्मीदवार आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स एग्जाम 2020 में शामिल हुए थे वे अपना भारतीय रिजर्व बैंक सहायक प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट@ rbi.org.in पर चेक कर सकते हैं. यह रिजल्ट ऑफिशियल साईट के अलावा नीचे किये गए लिंक के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं. आरबीआई असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा परिणाम एक पी डी एफ फाइल में दिया गया है.
आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट 2020 के लिए यहाँ क्लिक करें.
विदित हो कि आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा 2019 ऑनलाइन माध्यम से देश भर में 14 फरवरी और 15 फरवरी 2020 को आयोजित की गई थी. जो अभ्यर्थी प्रीलिम्स परीक्षा के आधार मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किये गया हैं. उन्हें आरबीआई असिस्टेंट मुख्य परीक्षा 2019 में शामिल होने की अनुमति प्रदान की जायेगी. आरबीआई असिस्टेंट मुख्य परीक्षा 29 मार्च 2020 दिन रविवार को आयोजित की जाएगी.
मुख्य परीक्षा के लिए अलग से एडमिशन लेटर आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. उसके बार प्रीलिम्स परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अपने एडमिशन लेटर डाउनलोड कर सकेंगें. इसमें मुख्य परीक्षा का समय और परीक्षा केंद्र का पूरा विवरण दिया रहेगा. मुख्य परीक्षा भी ऑनलाइन मोड़ में आयोजित की जायेगी
ज्ञातव्य है कि आरबीआई ने 926 सहायकों की भर्ती के लिए दिसंबर 2019 में नोटिफिकेशन जारी करते हुए उन उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया था जो न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण किया हो. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 दिसंबर 2019 से प्रारंभ होकर 16 जनवरी 2020 तक चली थी. लाखों की संख्या में अभ्यार्थ्यों इस पद के लिए आवेदन किया था.
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें
मुख्य परीक्षा के लिए चयनित प्रोविजिनल उम्मीदवारों की सूची के लिए क्लिक करें.
मुख्य परीक्षा संबंधीऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें
प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI