RBI Grade B Phase II Result: ग्रेड बी ऑफिसर (DEPR/DSIM) फेज- 2 रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर RBI ऑफिसर ग्रेड-बी(DEPR/DSIM) फेज- II भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया है. बता दें कि परीक्षा 31 मार्च को हुई थी. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वे आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.inपर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्रेड B DR(DEPR/DSIM) में अधिकारियों के लिए फेज 2/पेपर 2 एंड 3 एग्जामिनेशन का रिजल्ट घोषित कर दिया है.आरबीआई फेज 2 परीक्षा के लिए मार्क्स और कट-ऑफ लिस्ट सेलेक्शन प्रक्रिया पूरी होने और भर्ती के अंतिम परिणामों की घोषणा के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित किए जाएंगे.
गौरतलब है कि आरबीआई ने ग्रेड बी - डीईपीआर के इंटरव्यू राउंड के लिए 66 उम्मीदवारों और ग्रेड बी - डीएसआईएम के लिए 44 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है. मेरिट सूची में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं. ये रिक्रूटमेंट ड्राइव डीईपीआर में 29 ग्रेड बी अधिकारी और डीएसआईएम में 23 अधिकारियों की भर्ती के लिए चलाया जा रहा है.
11 जून तक जमा करा दें एलिजिबिलिटी डॉक्यूमेंट्स
बता दें कि पेपर-I 16 मार्च को आयोजित किया गया था और पेपर II और III 31 मार्च को आयोजित किये गये थे.जिन शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों ने अभी तक अपने एलिजिबिलिटी डॉक्यूमेंट्स जमा नहीं किए हैं, उन्हें 11 जून, 2021 को या उससे पहले documentrbisb@rbi.org.in पर भेजने की सलाह दी जाती है.यदि उम्मीदवार ऐसा नहीं करते हैं तो ये माना जाएगा कि उन्हें आगे की भर्ती प्रक्रिया में कोई दिलचस्पी नहीं है और उनके नाम शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स की लिस्ट से हटा लिए जाएंगे.
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू कॉल लेटर भेजा जाएगा
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू कॉल लेटर (नए रोल नंबर के साथ) उनकी रजिस्टर्ड ईमेल के माध्यम से मिलेगा. इस इंटरव्यू कॉल लेटर में साक्षात्कार की तारीख, टाइम और वेन्यू के बारे में बताया जाएगा. उम्मीदवारों अपनी मेल आईडी पर स्पैम और जंक बॉक्स सहित अपने मेलबॉक्स की जांच रेग्यूलर करते रहें. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इंटरव्यू के दिन ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स के साथ कॉल लेटर की हार्ड कॉपी भी लेकर जाएं.
RBI Grade B Phase-2 रिजल्ट ऐसे करें चेक
1-आरबीआई करियर की आधिकारिक वेबसाइट https://opportunities.rbi.org.in/ पर जाएं.
2-कर्टन वैकेंसी पर क्लिक करें और फिर रिजल्ट पर क्लिक करें
3-एक नया पेज खुलेगा, रिजल्ट चेक करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
4-शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची देखें और भविष्य के उपयोग के लिए हार्ड कॉपी ले लें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI