RBI Grade B Phase II Result: ग्रेड बी भर्ती परीक्षा 2021 फेज II का रिजल्ट जारी, ऐसे करें परिणाम डाउनलोड
RBI Grade B Phase II Result 2021: भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्रेड बी रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन 2021 के फेज II के परिणाम जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
![RBI Grade B Phase II Result: ग्रेड बी भर्ती परीक्षा 2021 फेज II का रिजल्ट जारी, ऐसे करें परिणाम डाउनलोड RBI Grade B Phase II Result: Grade B Recruitment Exam 2021 Phase 2 Results Released, Download Results Like This RBI Grade B Phase II Result: ग्रेड बी भर्ती परीक्षा 2021 फेज II का रिजल्ट जारी, ऐसे करें परिणाम डाउनलोड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/14/e6dcff110b234fbbfe8ec4a4d45d06c1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रेड बी भर्ती परीक्षा 2021 के फेज II के परिणाम जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार जो आरबीआई ग्रेड बी परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना परिणाम opportunities.rbi.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बता दे कि RBI ग्रेड B परीक्षा का दूसरा चरण 1 अप्रैल 2021 को आयोजित किया गया था.
रजिस्ट्रेड ईमेल पर भेजा जाएगा इंटरव्यू कॉल लेटर
सेलेक्शन प्रोसेस पूरा होने और फाइनल रिजल्ट घोषित करने के बाद परीक्षा की मार्क लिस्ट और कैटेगिरी वाइज कट-ऑफ वेबसाइट पर डिस्पले की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है, उनके इंटरव्यू का शेड्यूल नियत समय पर सूचित किया जाएगा. इंटरव्यू कॉल लेटर उनके रजिस्ट्रड ईमेल पते पर चरणों में (नियत समय में) भेजे जाएंगे.
सफल कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट्स की कॉपी भेजनी होगी
परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स को 15 मई 2021 को या उससे पहले अपे एलिजिबिलिटी रिलेटिड डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की हुई कॉपी को documentrbisb@rbi.org.in पर भेजना होगा. अगर ऐसा नहीं किया जाता है ये माना जाएगा कि वे आगे की भर्ती प्रक्रिया में इंटरेस्टिट नहीं हैं और उनके नाम शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची से हटा लिए जाएंगे.
कुल 322 पद रिक्त हैं. चयनित उम्मीदवारों को 35,150 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा.
RBI ग्रेड बी फेज 2 परिणाम 2021 कैसे डाउनलोड करें?
1-आरबीआई कैरियर की आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाएं.
2-‘करंट वैकेंसी’ पर क्लिक करें और फिर 'परिणाम' पर क्लिक करें.
3-एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको डायरेक्ट रिक्रूटमेंट ऑफ ऑफिसर्स इन ग्रेड बी (जनरल)-BY-2021 रिजल्ट ऑफ फेज II एग्जामिशन जो1 अप्रैल 2021 को आयोजित की गई थी पर क्लिक करना होगा.
4-यह आपको एक नए पेज पर ले जाएगा जहां आपको 'इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के ‘रोल नंबर' पर क्लिक करना होगा.
5- आरबीआई ग्रेड बी फेज 2 परिणाम डाउनलोड करें.
ये भी पढ़ें
हिमाचल प्रदेश में Covid-19 ड्यूटी कर रहे MBBS स्टूडेंट्स को 3000 रुपये इंसेंटिव मिलेगा प्रतिमाह
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)