रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ग्रेड ए और ग्रेड बी के विभिन्न पदों के लिए आयोजित हुई लिखित परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे आधिकारिक साइट rbi.org.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं.


सफल उम्मीदवार होंगे इंटरव्यू में शामिल
इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 6 मार्च 2022 को किया गया था. परीक्षा सफलता पाने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. भर्ती के लिए इंटरव्यू अप्रैल के तीसरे सप्ताह में आयोजित किए जाने की उम्मीद है. इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स को 10 अप्रैल 2022 तक जमा करना होगा.


ये है रिक्ति विवरण
इस अभियान के द्वारा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लीगल ऑफिसर ग्रेड बी के 2 पद, मैनेजर (टेक्निकल-सिविल) के 6 पद, मैनेजर (टेक्निकल-इलेक्ट्रिकल) के 3 पद, लाइब्रेरी प्रोफेशनल (असिस्टेंट लाइब्रेरियन) ग्रेड ए के 1 पद, आर्किटेक्ट ग्रेड ए के 1 पद और फुल टाइम क्यूरेटर के 1 पद सहित स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 14 पदों पर भर्ती करेगा.  


ऐसे करें परिणाम चेक



  • चरण 1: उम्मीदवार सबसे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक साइट opportunities.rbi.org.in पर जाएं.

  • चरण 2: अब होम पेज पर ‘Current Vacancies’ के टैब पर जाएं.

  • चरण 3: इसके बाद ‘Results’ के टैब पर क्लिक करें.

  • चरण 4: अब ‘Results of Legal Officer in Grade ‘B’ Manager (Technical-Civil), Manager (Technical-Electrical) and Architect in Grade ‘A’ - PY 2021′ के लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 5: उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुल जाएगा.

  • चरण 6: इस पेज को डाउनलोड करें और इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक कर लें.


​​BPSC ने घोषित की इस परीक्षा की तारीख, ऐसे कर पाएंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड


प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI