RBI Assistant Mains Result 2022: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. आरबीआई ने असिस्टेंट भर्ती के लिए हुई मेन्स परीक्षा के परिणाम आधिकारिक साइट opportunities.rbi.org.in पर जारी किए हैं.


कब हुई थी परीक्षा
आरबीआई ने असिस्टेंट भर्ती के लिए मेन्स परीक्षा का आयोजन 8 मई 2022 को किया था. वहीं, प्रिलिमनरी परीक्षा 26 मार्च और 27 मार्च को आयोजित हुई थी. इस परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को अब लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट में शामिल होना होगा.


रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट के 950 पदों पर भर्ती होनी है.  इस भर्ती के माध्यम से सामान्य वर्ग के लिए 440 पदों, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 151 पदों, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 123 पदों, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 146 पदों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 90 पदों को भरा जाना है.

ऐसे चेक करें नतीजे



  • चरण 1: नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाएं.

  • चरण 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘Current Vacancies’ के टैब पर जाएं और ‘Results’ के टैब पर क्लिक करें.

  • चरण 3: अब ‘Recruitment of Assistants - PY 2021: Display of Roll numbers of Provisionally Shortlisted Candidates’ के लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 4: इसके बाद उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुल जाएगा.

  • चरण 5: इस पेज ‘Roll numbers of Provisionally Shortlisted Candidates’ के लिंक पर चेक करें.

  • चरण 6: अब उम्मीदवार के सामने रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.


​​MBOSE Result 2022 Date: कल आएगा आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट, इस आसान तरीके से देख सकेंगे नतीजे


​UP Board Result 2022 Live: इस दिन तक आ जाएगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम, यहां चेक करें लाइव अपडेट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI