RBSE 10th Result 2020 date update: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड {RBSE-राजस्थान बोर्ड} अगले सप्ताह में कक्षा 10वीं के परीक्षा का परिणाम घोषित कर सकता है. उम्मीद है कि इसके पहले राजस्थान बोर्ड जल्द ही 10वीं के रिजल्ट जारी करने की तिथि की घोषणा करे. सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स के रिजल्ट जारी होने के बाद जल्द ही 10वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे. यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगें. कक्षा 10वीं में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट  RBSE की आधिकारिक साईट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकेंगें.


राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा शेड्यूल


राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा 10वीं कक्षा की परीक्षा 12 मार्च 2020 से 24 मार्च 2020 के बीच आयोजित की जानी थी लेकिन लॉकडाउन के कारण इन परीक्षाओं को बीच में ही स्थगित कर देनी पड़ी थी. परीक्षा स्थगित करने के पहले हिंदी, इंग्लिश, थर्ड लैंग्वेज और विज्ञान की परीक्षाएं हो चुकी थी परन्तु समाजिक विज्ञान और गणित के दो पेपर रह गये थे. इन दो पेपरों की परीक्षाएं बोर्ड ने जून के अंत में करवाया. उसके बाद इन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी करवाया गया.


आरबीएसई 12वीं रिजल्ट, 2020


राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा के साइंस और  कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. आरबीएसई 12वीं साइंस के नतीजे सबसे पहले 8 जुलाई को और आरबीएसई 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट 13 जुलाई 2020 को जारी किए जा चुके हैं. अभी 12वीं आर्ट्स और 10वीं कक्षा के नतीजे नहीं घोषित किये गए हैं. इन कक्षाओं के स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार हैं. जिसे जल्द ही जारी किया जायेगा.


राजस्थान 12वीं साइंस में 91.96 फीसदी स्टूडेंट्स हुए सफल


राजस्थान 12वीं साइंस का रिजल्ट 91.96 प्रतिशत रहा. पिछली बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी. लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 94.90 फीसदी रहा, जबकि लड़कों का रिजल्ट 90.16 फीसदी रहा है. कक्षा 12वीं के साइंस स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 2,37,305 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें से 2,18,232 स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए और केवल 19,073 परीक्षार्थी ही फेल हुए हैं.  कुल 4,396 विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री आई.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI