राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 10 परिणाम 2021 30 जुलाई 2201 यानी आज शाम 4 बजे जारी कर रहा है. परिणाम जारी किए जाने के बाद छात्र अपना RBSE कक्षा10वीं का रिजल्ट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2021 कैसे करें चेक( How To Check RBSE 10th Results 2021)
- सबसे पहले राजस्थान बोर्ड आधिकारिक साइट- rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- RBSE 10th Results 2021 के लिंक पर क्लिक करें (शाम 4 बजे होगा एक्टिव)
- रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे पूछे गए विवरण दर्ज करें.
- सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.
- भविष्य के संदर्भ के लिए RBSE 10th Results 2021 का प्रिंटआउट लेकर रख लें.
RBSE 10th Results 2021 से असंतुष्ट छात्रों के पास परीक्षा देने का विकल्प
जो छात्र अपने राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें विशेष परीक्षा में बैठने का विकल्प दिया जाएगा. स्थिति अनुकूल होने पर ये परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी.
12.14 लाख छात्रो का रिजल्ट किया जाएगा जारी
बता दें कि 12.14 लाख छात्र आरबीएसई कक्षा 10 परिणाम 2021 घोषित किए जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. राजस्थान बोर्ड ने कोविड -19 के बढ़ते मामलों के कारण कक्षा 10 की परीक्षा रद्द कर दी थी. जिसके बाद बोर्ड द्वारा जारी एक वैकल्पिक मानदंड के आधार पर परिणामों का मूल्यांकन किया गया है. इस मूल्यांकन मानदंड के तहत कक्षा 8, 9 और 10 में छात्रों की परफॉर्मेंस के बेस पर मार्किंग की गई है.
छात्रों को सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए वे राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक साइट पर नजर बनाए रखें
ये भी पढ़ें
MBOSE 12th Result 2021: आज 11 बजे घोषित होगा मेघालय बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम, यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI