(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RBSE 10th Result 2023: राजस्थान बोर्ड कब जारी करेगा 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक
RBSE 10th Result 2023 Date Time: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मई के आखिरी हफ्ते में 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. हालांकि आधिकारिक रूप से अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है.
RBSE 10th Result 2023 Date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 16 मार्च से लेकर 11 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जा रही है. बोर्ड परीक्षा खत्म होने में अब ज्यादा दिन का समय नहीं बचा है. परीक्षा खत्म होने के बाद बोर्ड की तरफ से तेजी से परीक्षा के नतीजे तैयार करने का कार्य किया जाएगा. रिजल्ट जारी हो जाने के बाद छात्र उसे आधिकारिक साइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख पाएंगे. इसके अलावा छात्र यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी नतीजे देख सकेंगे.
इस साल राजस्थान बोर्ड की परीक्षा के लिए 6081 केंद्र बनाए गए. 10वीं क्लास बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 68 हजार 383 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया. जबकि इस बार 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 21 लाख 12 हजार 206 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया है. छात्रों को रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर उन्हें क्लास 10 का रोल नंबर दर्ज करना होगा.
कब आ सकता है राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2023
क्लास 10 के परिणाम 2023 की घोषणा की तारीख और समय अधिकारियों की ओर से जल्द ही घोषित कर दी जाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार 10वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे मई माह के आखिरी सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे. एबीपी न्यूज़ की टीम छात्रों तक सबसे पहले नतीजे पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेगी. अधिक जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
इस तरह चेक कर सकेंगे राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट
- स्टेप 1: नतीजे चेक करने के लिए विद्यार्थी सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: फिर छात्र RBSE 10th रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 3: अब छात्र रिजल्ट चेक के पेज पर रोल नंबर दर्ज करें
- स्टेप 4: इसके बाद छात्र राजस्थान बोर्ड रिजल्ट पेज को डाउनलोड करें
- स्टेप 5: अंत में छात्र उस पेज का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- IIT Recruitment 2023: असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली वैकेंसी, 1 लाख से अधिक मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI