Rajasthan Board Class 10 Results Tomorrow: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है. परिणाम कल शाम 5 बजे जारी किए जाएंगे. 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा में 9 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था. एग्जाम के परिणाम भी कल जारी किए जाएंगे. नतीजे चेक करने के लिए छात्र-छात्राएं यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
रिजल्ट का इंतजार परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों छात्रों को है. जो अब खत्म होने जा रहा है. परीक्षा के परिणामों का इंतजार विद्यार्थियों को एग्जाम खत्म होने के बाद से ही था. इस वर्ष परीक्षा में 9 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिनका रिजल्ट को लेकर इंतजार कल समाप्त हो जाएगा. बोर्ड की तरफ से परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से लेकर 30 मार्च तक किया गया था. परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में किया गया था. एग्जाम सुबह 8.30 बजे से लेकर 11.45 बजे तक किया गया था.
12वीं के नतीजे किए जा चुके हैं जारी
राजस्थान बोर्ड की तरफ से बीते दिनों 12वीं क्लास की तीनों स्ट्रीम के परिणाम जारी कर दिए गए थे. बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट प्रेस कांफ्रेंस कर घोषित किया था.
Rajasthan Board Class 10 Results: कैसे चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: नतीजे देखने के लिए छात्र सबसे पहले आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: फिर छात्र होम पेज पर उपलब्ध राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब एक नया पेज खुलेगा जहां छात्रों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होंगी.
- स्टेप 4: अब विद्यार्थी सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 5: फिर रिजल्ट छात्र के सामने आ जाएगा.
- स्टेप 6: इसके बाद छात्र रिजल्ट पेज को डाउनलोड करें.
- स्टेप 7: अंत में उम्मीदावर आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट पेज की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI