पिछले साल बोर्ड के 10वीं कक्षा का रिजल्ट 79.85 फीसद रहा था. राजस्थान बोर्ड के आज घोषित होने वाले 10वीं कक्षा के रिजल्ट के साथ ही बोर्ड के 2020 के सारे रिजल्ट घोषित हो जाएंगे क्योंकि राजस्थान बोर्ड अपने 12वीं कक्षा के साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीमों का रिजल्ट पहले ही घोषित कर चुका है.
राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 08 जुलाई को, कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 13 जुलाई को और आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 21 जुलाई 2020 को पहले ही घोषित कर चुका है. 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस तरह से चेक कर सकते हैं.
छात्र अपना रिजल्ट इस प्रकार से करें चेक
छात्र को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद छात्र को बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद जो नया पेज खुलेगा उस पेज पर छात्र को अपना रोल नंबर इंटर कर सबमिट करना होगा. रोल नंबर सबमिट करने के बाद छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. रिजल्ट चेक करने के बाद छात्र रिजल्ट की हार्ड कॉपी भी अवश्य ले लें.
इस साल राजस्थान की 10वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होने वाले कुल छात्रों का लेखा-जोखा:
इस साल राजस्थान बोर्ड की 2020 की परीक्षा के लिए 10वीं कक्षा में कुल 8 लाख 65 हजार 895 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था और इस साल कोरोना महामारी के कारण 10वीं कक्षा की परीक्षाएं दो पार्ट में 12 मार्च से 19 मार्च और बाकी परीक्षाएं 27 जून से 30 जून 2020 के बीच आयोजित की गई थी.
राजस्थान बोर्ड के 2020 के जारी हुए रिजल्ट का लेखा-जोखा:
राजस्थान बोर्ड-2020 के अभी तक जारी किए गए रिजल्ट में 12वीं के साइंस स्ट्रीम का कुल रिजल्ट 91.96 फ़ीसदी रहा था. वहीँ कॉमर्स के जारी हुए रिजल्ट में कुल 94.49 फीसद छात्र परीक्षा में पास हुए और 12वीं की आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 90.70 फीसद छात्र परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI