RBSE 12th Arts Result 2020: राजस्थान बोर्ड अपने 12वीं कक्षा के आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों का भी इंतजार जल्द ही ख़त्म करने वाला है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि राजस्थान बोर्ड इसी हफ्ते के लास्ट तक या अगले हफ्ते के स्टार्टिंग में ही 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर सकता है. 2020 का रिजल्ट जारी करने के मामले में आरबीएसई युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है. आरबीएसई 12वीं कक्षा के आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट सिर्फ अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी करेगा.


छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड पिछले कुछ सालों से मेरिट लिस्ट जारी करना बंद कर दिया है इसलिए इस बार भी बोर्ड ने अभी तक जारी किए गए किसी भी रिजल्ट में मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है और आर्ट्स स्ट्रीम में भी बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा.


12वीं आर्ट्स के छात्र इस प्रकार चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट- राजस्थान बोर्ड के 12वीं कक्षा के आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र अपना रिजल्ट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in या  bserexam.com वेबसाइट पर लॉग इन कर चेक कर सकते हैं या 56263 पर एसएमएस करके भी जान सकते हैं.


रिजल्ट जारी करने में देरी का यह है मेन कारण- आरबीएसई के रिजल्ट जारी होने में देरी का मेन कारण कोरोना वायरस का संक्रमण है. क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण ही बोर्ड की परीक्षाओं को 19 मार्च 2020 के बाद रोक देना पड़ा था. इन रोकी गई परीक्षाओं को बोर्ड ने 18 जून से 30 जून 2020 के दरम्यान पूरी करवाया था. जिससे रिजल्ट तैयार करने का कार्य 30 जून 2020 के बाद शुरू होने के कारण रिजल्ट जारी करने में देरी हो रही है.


बोर्ड के 2020 के जारी किए गए रिजल्ट के बारे में- अभी तक आरबीएसई ने 2020 की बोर्ड परीक्षाओं में सिर्फ 12वीं कक्षा की साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का ही रिजल्ट जारी किया है. दोनों स्ट्रीमों में हर बार की तरह ही इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है. जहां 12वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम के कुल 91.96% रिजल्ट में से 94.90% लड़कियों ने सफलता हासिल किया था वहीँ कॉमर्स  स्ट्रीम के कुल 94.49% रिजल्ट में से 96.94% लड़कियों ने सफलता हासिल किया है. साइंस स्ट्रीम में कुल 90.16% लड़कों ने और कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 93.18% लड़कों ने सफलता हासिल किया है.


WB Madhyamik Result 2020: कल सुबह 10 बजे घोषित होगा WB बोर्ड माध्यमिक का रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI