RBSE 12th Arts Result 2024 Today: राजस्थान बोर्ड की तरफ से आज 12वीं क्लास आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन्हें छात्र छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट पर चेक कर सकते हैं. बोर्ड की तरफ से नतीजों को घोषणा दोपहर 12.15 पर किए गए. जिन छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था, वह यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इस साल राजस्थान बोर्ड की परीक्षा में हर साल की तरफ ही लाखों छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिन्हें परीक्षा परिणामों का बेसब्री से इंतजार था. जो आज खत्म हो गया है. बोर्ड की तरफ से 12वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन 26 फरवरी 2024 से लेकर 4 अप्रैल 2024 के मध्य कराया गया था. 12वीं क्लास की परीक्षा के लिए 8,66,270 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया था. इस साल आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 96.88% विद्यार्थी पास हुए हैं.
RBSE 12th Arts Result 2024: कौन होगा सफल
राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक और कुल मिलाकर भी 33% अंक प्राप्त करना जरूरी है. 1-2 विषयों में 33% से कम अंक प्राप्त करने वालों को कंपार्टमेंट परीक्षा या मार्क्स री-वेरिफिकेशन का विकल्प मिलेगा.
RBSE 12th Arts Result 2024: पिछले साल के आंकड़े
पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजे में आर्ट्स में कुल 92.35% बच्चे पास हुए थे. पिछले वर्ष राजस्थान बोर्ड की कला कक्षा 12 की परीक्षा में 94.06% छात्राएं पास हुई थीं. जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 90.65% रहा.आर्ट्स में सबसे ज्यादा पास प्रतिशत वाले जिले में झुंझुनू जिला 98.57% के साथ पहले स्थान पर रहा था. वहीं, दूसरे स्थान पर सीकर जिला 98.46% के साथ रहा था. तीसरे स्थान पर 98.29% के साथ हनुमानगढ़ जिला रहा था. चौथे स्थान पर 97.71% के साथ चूरू जिला रहा था. पांचवें स्थान पर 97.64% के साथ दौसा जिला रहा था.
RBSE 12th Arts Result 2024: कैसे देखें परिणाम
- स्टेप 1: नतीजे चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब छात्र होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन में जाएं.
- स्टेप 3: इसके बाद छात्र के सामने नया पेज खुलेगा.
- स्टेप 4: रोल नंबर और पंजीकरण संख्या डालें.
- स्टेप 5: इसके बाद छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- स्टेप 6: अंत में छात्र रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें: IB में 600 से ज्यादा पदों पर चल रही है भर्ती, फटाफट कर दें ऑफलाइन अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI