RBSE 12th Commerce Results 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं वाणिज्य वर्ग के नतीजे आज दिनांक 13 जुलाई 2020 को कुछ देर बाद जारी किये जायेंगे. यह रिजल्ट बोर्ड अध्यक्ष डी.पी. जारौली RBSE के कार्यालय अजमेर से जारी किये जायेंगें. जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वे अब बस थोड़ी देर में अपने रिजल्ट को चेक कर सकेंगे. राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट   राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. सभी स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक साईट @ rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in से चेक कर सकेगे.


एसएमएस से भी कर पाएंगे रिजल्ट चेक 

राजस्थान बोर्ड (RBSE or राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन) कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा एसएमएस से भी चेक किया जा सकता है. इसके लिए आपको अपने फोन से टाइप करना होगा RESULT इसके बाद स्पेस दें और लिखें RAJ12C फिर स्पेस दें और अपना ROLLNUMBER लिखें और भेज़ दें 56263 पर. उदाहरण के लिए अगर आपका रोल नंबर है 45678 तो आपको लिखना है RESULT RAJ12C 45678 और भेज दें 56263 पर.

राजस्थान बोर्ड 12 वीं कॉमर्स का रिजल्ट जारी करेंगे अध्यक्ष डॉ. धर्मपाल जारोली


राजस्थान बोर्ड के सचिव अरविंद कुमार सेंगवा ने कल यानी 12 जुलाई 2020 को बताया कि बोर्ड के 12 वीं कक्षा के वाणिज्य वर्ग का रिजल्ट अजमेर स्थित बोर्ड मुख्यालय के कॉंफ्रेंस हॉल में अध्यक्ष डॉ. धर्मपाल जारोली जारी करेंगे.


आपको बतादें कि कक्षा 12वीं  के कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा के लिए 36,551 स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन किया गया था.  नतीजे जारी होने के तुरंत बाद बोर्ड की वेबसाइट पर इसे बड़ी ही आसानी से चेक किया जा सकता है.


गौरतलब है कि  राजस्थान बोर्ड ने इसके पहले अर्थात 8 जुलाई को 12 वीं के विज्ञान वर्ग का रिजल्ट जारी करदिया था. इस रिजल्ट की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने की थी.


राजस्थान बोर्ड के 12 वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम में कुल 91.66% छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. साइंस स्ट्रीम में लड़कों की तुलना में लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. जहां इस परीक्षा में कुल 94.9% लड़कियां पास हुई हैं तो वहीँ 90.61% लड़के सफल हुए हैं. यश वर्मा ने 95.6% मार्क्स के साथ कक्षा 12वीं के साइंस स्ट्रीम को टॉप किया है. वहीं पिछले साल यानी 2019 में पुनीता माहेश्वरी ने 500 में से 495 (99%) अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया था.


गौरत्तलब है कि पिछले साल यानी 2019 की तुलना में इस साल 2020 में राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट कुछ प्रतिशत नीचे गया है पर ओवलऑल पास प्रतिशत इस बार भी 90 के ऊपर है. इस साल 2020 में कुल पास प्रतिशत 91.96 रहा जबकि पिछले साल 2019 में 92.88 % था, जोकि बोर्ड के इतिहास में अब तक का हाइऐस्ट पास परसनटेज है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI