Rajasthan Board Science Result 2022: जिन छात्र-छात्राओं ने राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) 12वीं की साइंस स्ट्रीम की परीक्षा दी थी, उनके लिए बेहद अच्छी खबर है. आज परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा. क्योंकि राजस्थान बोर्ड द्वारा 12वीं क्लास के परीक्षा (RBSE 12th Science Result) के नतीजे आज दोपहर में जारी कर दिए जाएंगे. जो विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वह बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.


इस वर्ष 2,32,005 विद्यार्थियों ने 12वीं साइंस स्ट्रीम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. आरबीएसई (RBSE) ने 24 मार्च से 26 अप्रैल के मध्य में राज्य भर के 6,068 परीक्षा केंद्रों पर 12वीं की परीक्षा आयोजित कराई थी. 12 वीं विज्ञान स्ट्रीम का रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर व उनकी जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा. छात्र को इस परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत नंबर हासिल करने होंगे.


छात्र इस प्रकार देखें राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट 2022



  • चरण 1: राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट 2022 चेक करने के लिए छात्र को आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाना होगा.

  • चरण 2: इसके बाद वह आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक कर दें.

  • चरण 3: अब छात्र लॉगिन विंडो पर अपना रोल नंबर और पंजीकरण संख्या विवरण दर्ज करें.

  • चरण 4: इसके बाद आरबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 को देखने के वह सबमिट पर क्लिक करें.

  • चरण 5: अब छात्र का राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट 2022 उनके स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • चरण 6: अंत में छात्र उसकी हार्ड कॉपी का प्रिंट निकाल लें.


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI