RBSE 12th Commerce Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने  12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं जिसके बाद लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हुआ है.  राजस्थान बोर्ड ने फिलहाल साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित किया है. आपको बता दें कि इस परीक्षा में 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. परीक्षा का रिजल्ट ऑफ राजस्थान बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.  नतीजे आधिकारिक वेबसाइट-- rajresults.nic.in पर उपलब्ध है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपने रोल नंबर और अन्य पूछे गए डिटेल्स का जवाब देकर अपने 12वीं का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.  कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के रिजल्ट की बात करें तो नतीजे 95. 65% रहा.  चलिए सबसे पहले जानते हैं कैसा रहा साइंस सब्जेक्ट का रिजल्ट.


कैसा रहा कॉमर्स का परीक्षा परिणाम 


 राजस्थान 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है. इसी के साथ साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स का शानदार रिजल्ट रहा है.
  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की साइंस में 95.65% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने बताया है कि साइंस स्ट्रीम के रेगुलर स्टूडेन्ट का रिजल्ट 97.19% है वहीं प्राइवेट विद्यार्थियों का रिजल्ट 51.73% रहा है. साइंस में 95.98 फीसदी लड़के और 97.5 फीसदी लड़कियां पास हुईं. यानी हर बार की तरह साइंस सब्जेक्ट में भी लड़कियों ने बाजी मार ली है.

कैसे देखें अपना रिजल्ट



  • सबसे पहले आपको राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल  वेबसाइट पर जाना होगा.

  • अब एग्जामिनेशन रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करना है.

  • सीनियर सेकेंडरी साइंस रिजल्ट 2023 पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपको अपना रोल नंबर दर्ज करना है.

  • अब आपको नीचे दिए गए सम्मिट बटन पर क्लिक करना है.

  • आप का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें.


यहां देखें अपना रिजल्ट 


रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं. 

12वीं बोर्ड में 10 लाख 31 हज़ार 72 छात्रों ने दी थी परीक्षा



इस साल राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से 12 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थीं. स्टूडेंट्स अपने आरबीएसई कक्षा 12वीं के परिणाम 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.  परीक्षा केंद्रों की बात करें तो इस साल राजस्थान बोर्ड ने 6081 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की थी. राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 21 लाख 12 हज़ार 206 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.  इनमें से 10 लाख 31 हज़ार 72 स्टूडेंट्स 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. 

 

यह भी पढ़ें 



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI