RBSE 10th Result 2020: राजस्थान बोर्ड या राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एजुकेशन (आरबीएसई) 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स के रिजल्ट को जारी करने से सम्बंधित लगभग सभी तैयारियां पूरी कर लिया है और बोर्ड कभी भी 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी कर सकता है. इसलिए 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स के इंतजार की घडियां ख़त्म होने ही वाली हैं क्योंकि उनका रिजल्ट जल्द ही घोषित होने वाला है.


जहां तक जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक राजस्थान बोर्ड 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स का रिजल्ट इसी हफ्ते या जुलाई के अंतिम हफ्ते में जारी कर देगा. इसलिए राजस्थान बोर्ड के 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स को रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल लिंक पर लॉग इन करते रहना चाहिए.


राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल लिंक rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in है. इस लिंक पर लॉग इन करने से स्टूडेंट्स को यह पता चल जाएगा कि उनका रिजल्ट आखिर कब जारी होने जा रहा है.




इस बार 90.70 फ़ीसदी स्टूडेंट्स 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम में हुए पास:


राजस्थान बोर्ड के अभी हाल में ही घोषित किए गए 12वीं क्लास के आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट में 90.70 फीसद स्टूडेंट्स सफल घोषित किए गए हैं. इस साल राजस्थान बोर्ड के 12वीं क्लास के आर्ट्स स्ट्रीम में तकरीबन 590868 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से तकरीबन 580725 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए और तकरीबन 526726 स्टूडेंट्स परीक्षा में पास भी हुए.


हर बार की ही तरह इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है. क्योंकि जारी हुए रिजल्ट में 93.10 फीसद लड़कियों ने ही बाजी मारी है. वहीँ  लड़कियों के मुकाबले केवल 88.45 फीसद लड़कों ने बाजी मारी है.  राजस्थान बोर्ड के 12वीं क्लास का पूरा रिजल्ट अब घोषित हो चुका है.


बोर्ड के 12वीं क्लास के घोषित किए गए रिजल्ट के हिसाब से इस साल साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 91.66 फीसद रहा, कॉमर्स का रिजल्ट 94.49 फीसद रहा और सबसे अंत में जारी किए गए आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 90.70 फीसद रहा. पिछले साल की ही तरह इस साल भी आरबीएसई ने कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं किया है.


गत वर्ष के 10वीं क्लास की परीक्षा में तकरीबन 79.85 फीसद स्टूडेंट्स सफल घोषित किए गए थे जिसमें से 80.35 फीसद लड़कियां और 79.45 फीसद लड़के सफल घोषित किए गए थे.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI