जिन अभ्यर्थियों ने रीट स्तर 1 की परीक्षा दी थी, उनके लिए अच्छी खबर है. राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा लेवल-1 की कटऑफ सूची (Cutoff List) जारी कर दी है. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सूची देख सकते हैं. इस सूची में 31,000 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.  


बताते चलें की काफी लंबे समय से अभ्यर्थियों को इस सूची के जारी होने का इंतजार था. अभ्यर्थी आधिकारिक साइट (Official Site) rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर इस सूची को देख सकते हैं. साथ ही वह इसे यहां से ही डाउनलोड (Download) भी कर सकते हैं. राजस्थान के शिक्षा विभाग द्वारा इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) के माध्यम से दी है.


भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा कटऑफ लिस्ट जारी करने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि इन उम्मीदवारों को मार्च माह के अंत तक शिक्षक के पदों पर नियुक्ति मिल सकती है, चयनित उम्मीदवारों को शिक्षक ग्रेड थर्ड के पदों पर नियुक्ति मिलेगी. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा लेवल 1 के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी हुई सूची में 31 हजार अभ्यर्थियों के नाम जारी किए गए हैं.


इनमें से करीब 15 हजार 500 उम्मीदवारों को शिक्षक पद पर नियुक्ति मिलेगी. इस परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर 2021 को राज्य के कई परीक्षा केंद्रों पर हुआ था. परीक्षा के द्वारा राज्य में लेवल 1 के 15 हजार 500 और लेवल 2 के 16 हजार 500 यानी कुल 32 हजार शिक्षक के पदों पर नियुक्ति की जानी है.


​ICAI CA Inter टॉपर किंजल अजमेरा ने अपनी सफलता का श्रेय पिता को दिया, अभ्यर्थियों को ये दी सलाह


PGCIL की इस परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI