REET Mains 2023: 48 हजार पद के लिए पहले चरण के नतीजे घोषित, अब है DV राउंड की बारी
REET Mains Level 1 Result 2023: राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने रीट मेन्स परीक्षा के लेवल 1 के नतीजे जारी कर दिए हैं. रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
RSMSSB Releases REET Mains Level 1 Result 2023: रीट मेन्स परीक्षा के लेवल 1 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. ये रिजल्ट प्रोविजनल हैं क्योंकि अभी सेलेक्शन के सभी चरण पूरे नहीं हुए हैं. वे कैंडिडेट्स जो एग्जाम में बैठे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट का पता ये है – rsmssb.rajasthan.gov.in. यहां से चयनित कैंडिडेट्स की लिस्ट चेक की जा सकती है.
भरे जाएंगे 48 हजार पद
आरएसएमएसएसबी की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 48 हजार टीचर पद पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इनमें से 21 हजार पद प्राइमरी टीचर के हैं और 27 हजार पज अपर प्राइमरी टीचर के हैं. रीएट मेन्स लेवल वन परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 1 मार्च के बीच किया गया था.
अब है डीवी राउंड की बारी
इस रिजल्ट को प्रोविजनल इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को अभी डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड से गुजरना है. जब वे डीवी राउंड को सफलतापूर्वक पूरा कर लेंगे तो चयन अंतिम यानी फाइनल होगा. इसके पहले रिजल्ट प्रोविजनल ही माना जाएगा.
रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो
- नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rsbssmb.rajasthan.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा –‘Primary School Teacher (Level – 1) 2022’ List Of Provisionally Selected Candidates’. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, जिस पर आप अपने नतीजे देख सकते हैं.
- यहां से रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
- अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी या अपडेट पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
- डीवी राउंड की जानकारी भी आपको यहीं से मिलेगी.
रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकली हजारों पद पर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI