REET Result 2022: इंतजार खत्म, आज थोड़ी देर में जारी होगा आरईईटी रिजल्ट 2022
REET Result 2022: बीएसईआर अजमेर आज थोड़ी देर में आरईईटी रिजल्ट 2022 जारी करने वाला है.
REET Result 2022: जिन उम्मीदवारों को राजस्थान टीचर्स एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET) रिजल्ट 2022 का इंतजार है, उनका इंतजार आज खत्म होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (BSER) थोड़ी देर में राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 (आरईईटी 2022) का रिजल्ट जारी करने वाला है. REET 2022 Result को आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जारी किया जाएगा.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने राजस्थान टीचर्स एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET) का आयोजन 23-24 जुलाई को किया था. आरईईटी 2022 परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की गई थी जिसमें पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी. ये परीक्षा प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए स्तर 1 और माध्यमिक के लिए स्तर 2 के लिए कराई गई थी.
BSER ने आरईईटी 2022 परीक्षा की प्रारंभिक उत्तर कुंजी 19 अगस्त, 2022 को जारी की थी, इस आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की आखिरी तारीख 25 अगस्त, 2022 थी. जबकि रीट परीक्षा 2022 के लिए 23 मई, 2022 तक रजिस्ट्रेशन कराए गए थे.
REET Result 2022: कैसे देखें आरईईटी 2022 रिजल्ट
- आरईईटी की आधिकारिक साइट reetbser2022.in पर जाएं
- होम पेज पर आरईईटी 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
- अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
- रिजल्ट देखें और एक प्रिंटआउट लें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI