Result 2022: इस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी, इस प्रकार देखें रिजल्ट, फिजिकल टेस्ट के लिए यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
Assam Result 2022: असम में स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है.
SLPRB Result 2022: जिन उम्मीदवारों ने असम कमांडो बटालियन के तहत आयोजित हुई परीक्षा में भाग लिया था, उनके लिए अच्छी खबर है. स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई इस परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वह आधिकारिक साइट slprbassam.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा बोर्ड ने फिजिकल टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा असम कमांडो बटालियन में कांस्टेबल के 2450 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके तहत पुरुष और ट्रांसजेंडर के लिए 2220 पद, महिला उम्मीदवारों के लिए 180 पद और नर्सिंग के 50 पद आरक्षित किए गए हैं.
सैलरी
कांस्टेबल के पद पर चयन हो जाने के बाद उम्मीदवार को 14 हजार रुपये से 60 हजार 500 रुपये माह तक का वेतन प्रदान किया जाएगा.
एडमिट कार्ड जारी
स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अब इन टेस्ट से गुजरना होगा.
इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- चरण 1: प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक साइट slprbassam.in पर जाएं.
- चरण 2: अब वह होम पेज पर दिख रहे ‘Admit Card Download Portal Link’ पर क्लिक करें.
- चरण 3: इसके बाद उम्मीदवार सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 4: अब अभ्यर्थी के सामने एक नया पेज खुलेगा.
- चरण 5: उम्मीदवार इस पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरें.
- चरण 6: अब उम्मीदवार ‘Assam Police Constable Physical Test Admit Card’ डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI