जो उम्मीदवार आरपीएससी द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित फिजिकल टेस्ट में शामिल हुए थे, उनके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन ने सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित फिजिकल टेस्ट के परिणाम जारी किए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती की परीक्षा में भाग लिया था, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है. आयोग द्वारा सब इंस्पेक्टर पदों के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट 12 फरवरी से लेकर के 18 फरवरी 2022 तक आयोजित हुआ था और इस टेस्ट में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा.


जानिए कैसे उम्मीदवार चेक कर सकते है अपने परिणाम



  • चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • चरण 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे न्यूज के सेक्शन में जाएं और फिर भर्ती के लिंक पर उम्मीदवार क्लिक करें.

  • चरण 3: अब उम्मीदवार के सामने एक पीडीएफ खुलेगा.

  • चरण 4: उम्मीदवार इस पीडीएफ में अपने परिणाम को चेक करके डाउनलोड कर पाएंगे.

  • चरण 5: उम्मीदवार अपनी सुविधा के लिए पीडीएफ का प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं.


भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
जारी की गई आधिकारिक सूचना के मुताबिक इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किए गए उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज कार्यालय को 25 अप्रैल 2022 तक भेजने होंगे. इस भर्ती अभियान के तहत राजस्थान में सब इंस्पेक्टर के 859 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते है.


झारखंड में 700 से भी अधिक पदों पर निकली है वैकेंसी, जानें कब कर सकेंगे ​​आवेदन


​UGC NET: नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट की तारीखों का जल्द हो सकता है एलान, जानें लेटेस्ट अपडेट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI