RPSC JLO Result 2020 Out: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने जूनियर लीगल ऑफिसर (जेएलओ) पदों के लिये हुई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. वे सभी कैंडिडेट्स जिन्होंने आरपीएससी जेएलओ परीक्षा दी हो, वे आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस हैhttps://www.rpsc.rajasthan.gov.in/ रिजल्ट पीडीएफ के फॉर्म में उपलब्ध होगा.


परिणाम देखें और चाहें तो भविष्य के लिये इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर परीक्षा 26 और 27 दिसंबर 2019 को आयोजित हुई थी. कुल 458 कैंडिडेट्स आरपीएससी जेएलओ पदों के लिये सेलेक्ट हुये थे. इनमें से भी 435 पद नॉन टीएसपी एरिया और 23 पद टीएसपी एरिया के लिए हैं.


अभी और परीक्षा है बाकी 


लिखित परीक्षा का परिणाम आने के बाद भी चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हुयी है. चुने हुये कैंडिडेट्स को अब डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और साक्षात्कार के लिये जाना होगा. इन सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा जिसकी सहायता से वे साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं. यह भी याद रहे कि साक्षात्कार के समय सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स साथ ले जाना न भूलें.


साक्षात्कार की तिथि और समय के बारे में अभी कोई सूचना प्रेषित नहीं की गयी है. पर जल्द ही इस बारे में आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों के लिये समय-समय पर आरपीएससी की वेबसाइट देखते रहें. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने 156 पदों के लिये ये वैकेंसीज़ निकाली थीं.


इसमें से भी 145 जूनियर लीगल ऑफिसर पद नॉन टीएसपी रीज़न के लिये हैं और 11 जूनियर लीगल ऑफिसर पद टीएसपी रीज़न के लिए हैं. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी के लिये आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.


यूपी बोर्ड परीक्षा 2020: छात्र ने आंसरशीट में लिखा- मैं अनाथ और बहुत गरीब हूं, पास करने की मेहरबानी करें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI