RPSC Lecturer Result 2022: लेक्चरर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, इन स्टेप्स की मदद से करें चेक
RPSC Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिसे उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए देख सकते हैं.
RPSC Result 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने लेक्चरर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आयोग की आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी.
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने तकनीकी शिक्षा के लिए आरपीएससी लेक्चरर परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की भी जारी की है, जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे वे आरपीएससी लेक्चरर परीक्षा 2020 की उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
इस तरह चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार 'समाचार और घटनाएं' अनुभाग के अंतर्गत 'सभी देखें' टैब पर क्लिक करें
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपने विषय के लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार के सामने नया खुले पेज खुल जाएगा
- स्टेप 5: इस पेज में उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर, डीओबी आदि दर्ज करें
- स्टेप 6: फिर उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें और आपका आरपीएससी लेक्चरर रिजल्ट 2020 स्क्रीन पर दिखाई देगा
- स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार आरपीएससी व्याख्याता परिणाम 2020 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सेव कर लें
इस भर्ती के लिए करें आवेदन-
पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स ने अपरेंटिस के पद भर्ती निकाली हैं. जिनके लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 295 पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट plw.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आवेदन शुल्क 23 नवंबर 2022 तक जमा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
DRDO Recruitment 2022: DRDO में निकली कई पद पर भर्तियां, डिप्लोमा और ग्रेजुएशन पास करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI