RPSC RAS Final Result 2021 Marks Out: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की ओर से आरपीएससी आरएएस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट आने के बाद अब नंबर जारी कर दिए गए हैं. वह अभ्यर्थी राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 में शामिल हुए थे, वे अपने नंबर आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
राजस्थान लोक सेवा आयोग आरएएस फाइनल परीक्षा का अंतिम नतीजा 18 नवंबर 2023 को घोषित किया गया था. आयोग की ओर से अंतिम चरण का इंटरव्यू 06 नवंबर से 17 नवंबर 2023 तक राज्य भर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. आरपीएससी आरएएस एग्जाम का मेंस रिजल्ट 01 दिसंबर 2022 को घोषित किया गया था. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 28 जुलाई को शुरू हुई और 27 अगस्त 2021 को समाप्त हुई थी.
RPSC RAS Final Result 2021 Marks Out: भरे जानें हैं इतने पद
इस भर्ती अभियान के माध्यम से राजस्थान राज्य सेवा और राजस्थान अधीनस्थ सेवा में 988 पदों को भरा जाना है. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
RPSC RAS Final Result 2021 Marks Out: इस तरह करें डाउनलोड
- स्टेप 1: आरपीएससी आरएएस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर आरपीएससी आरएएस फाइनल रिजल्ट 2021 अंक लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार आवश्यक विवरण दर्ज करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 5: इसके बाद अंक स्क्रीन पर आ जाएंगे.
- स्टेप 6: अंक चेक करने के लिए उम्मीदवार पेज डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
इस डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक करें रिजल्ट
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: शिक्षा मंत्रालय में नौकरी पाने का शानदार मौका, कंसल्टेंट के पद पर निकली है भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI