RPSC SI Recruitment Exam 2016 result: राजस्थान लोक सेवा आयोग {RPSC} ने सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2016 की प्रोविजनल लिस्ट जारी कर दी है. यह रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में आयोग की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर उलब्ध है. जो कैंडिडेट्स आर पी एससी सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2016 में के लिए आवेदन अप्लाई किया था और इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट/ प्रोविजनल लिस्ट चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यह परीक्षा थी वे आरक्षित श्रेणी में भर्ती के लिए जरूरी दस्तावेजों के संबंध में भी प्रोविजनल लिस्ट देख सकते हैं. कैंडिडेट्स यदि चाहें तो वे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी प्रोविजनल लिस्ट चेक करा सकते हैं.
विदित है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी एसआई भर्ती लिखित परीक्षा 2016 का आयोजन 7 अक्टूबर 2018 को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सफलता पूर्वक आयोजित किया गया था.
चयन प्रक्रिया
राजस्थान एसआई भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया गया. इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 9,300 से 34,800 रुपए पे स्केल और अतिरिक्त ग्रेड पे 4,200 रुपए महीना देय होगा.
RPSC SI Exam 2016 Provisional Candidate List
आपको बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी एसआई भर्ती परीक्षा 2016 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अक्टूबर 2016 में जारी किया था. इसपद के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त 2018 तक चली थी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के 330 पदों पर चयन किया जाना था, जिसमें 216 पद एसआई के लिए थे और 114 पद प्लाटून कमांडर के हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI