RPSC SI Result 2021 Declared: जो उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग के एसआई फिजिकल टेस्ट में शामिल हुए थे, उनके लिए अच्छी खबर है. आरपीएससी ने इस परीक्षा के अंक जारी कर दिए हैं. वह उम्मीदवार जो इस फिजिकल टेस्ट में शामिल हुए थे, वह आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं. आरपीएससी की ओर से फिजिकल टेस्ट 12 फरवरी से लेकर 18 फरवरी 2022 तक आयोजित किया गया था.
इस भर्ती के लिए प्रक्रिया 9 फरवरी 2021 को शुरू हुई थी और 10 मार्च 2021 को समाप्त हुई थी. यह भर्ती अभियान राज्य में 859 पद को भरने के लिए चलाया जा रहा है. अब आरपीएससी ने फेज 2 के इंटरव्यू की तारीखें जारी कर दी हैं. इंटरव्यू 6 फरवरी से लेकर 16 फरवरी 2023 तक आयोजित किया जाएगा. इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार स्थल पर अपने साथ आवश्यक दस्तावेज लेकर पहुंचना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
इंटरव्यू के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान
- साक्षात्कारकर्ताओं को अच्छे से ग्रीट करें.
- साक्षात्कारकर्ताओं को आपनी एजुकेशन के बारे में बताएं.
- उम्मीदवार इंटरव्यू में पूछे गए सवाल को ध्यान से सुनें और उनका उत्तर दें.
- साक्षात्कारकर्ताओं के सामने ठीक ढंग से बैठें.
- साक्षात्कारकर्ताओं के सामने नर्वस न हों.
इस तरह करें अप्लाई
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध आरपीएससी एसआई रिजल्ट 2021 फिजिकल टेस्ट मार्क्स लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार के अंक स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार अपने नंबर चेक करें
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार पेज डाउनलोड करें.
- स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए पेज की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
इस लिंक पर क्लिक कर चेक करें रिजल्ट
यह भी पढ़ें-
Jobs 2023: सतलुज जल विद्युत निगम ने 100 से ज्यादा पद पर निकाली भर्ती, ये कर सकते हैं अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI