RRB NTPC Typing Test Result 2022: आरआरबी एनटीपीसी टाइपिंग टेस्ट 2022 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एनटीपीसी का कंप्यूटर बेस्ड टाइपिंग स्किल टेस्ट दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने परिणाम जारी कर दिए हैं. इस संबंध में जारी नोटिस देखने के लिए कैंडिडेट्स आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – rrbcdg.gov.in
इन डेट्स पर हुआ था एग्जाम
ये भी जान लें कि आरआरबी एनटीपीसी टाइपिंग टेस्ट का आयोजन 12 अगस्त 2022 से किया गया था. ये परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी जिन्होंने आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी – टू लेवल 5 और 2 क्लियर कर लिए थे.
रिजल्ट देखने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें
- आरआरबी एनटीपीसी कंप्यूटर बेस्ट स्किल टाइपिंग टेस्ट के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rrbcdg.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा – CEN-01/2019 (NTPC): RESULT of CBTST. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ आदि डिटेल्स डालने होंगे.
- इतना करते ही आरआरबी एनटीपीसी टाइपिंग टेस्ट का परिणाम आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
इतने पद के लिए हुई थी परीक्षा
बता दें कि आरआरबी नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) रिक्रूटमेंट एग्जाम का आयोजन 35,208 वैकेंसी के लिए हुआ था. इसके तहत बहुत से पद आते हैं जैसे क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर.
किस लेवल पर कौन सा पद
लेवल 5 एग्जाम इन पद के लिए है जैसे जूनियर एकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर. वहीं लेवल 2 एग्जाम इन पद के लिए है जैसे एकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर.
आरआरबी एनटीपीसी टाइपिंग टेस्ट का रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं. परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
यह भी पढ़ें: कल जारी होंगे नेट परीक्षा 2022 के नतीजे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI