RRB Group D Result 2022 Declared: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने रेलवे की ये परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से परिणाम चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – rrbcd.gov.in.


इन डेट्स पर हुआ था एग्जाम


बता दें कि आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन कई चरणों में 17 अगस्त से 11 अक्टूबर 2022 के बीच किया गया था. ये परीक्षा सातवीं सीपीसी पे मैट्रिक्स और सीईएन आरआरसी 01/2019 के अगेंस्ट आयोजित की गई थी. परीक्षा के नतीजे 23 दिसंबर 2022 के दिन जारी किए गए थे और सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट या पीईटी के लिए बुलाया गया था.


ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड



  • स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rrbcd.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा - ‘Weblink to view score-card’ for Group D posts’. इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें और एंटर करें.

  • ऐसा करते ही आपका आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का स्कोरकार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


स्कोरकार्ड देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यहां भी निकली भर्ती


भारतीय नौसेना में अग्निवीर पद पर बंपर भर्ती चल रही है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से भारतीय नौसेना में 1400 पद भरे जाएंगे. ये भर्ती सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट के माध्यम से होगी. इनके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी 28 दिसंबर 2022 है. वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक हों लेकिन अभी तक अप्लाई न कर पाए हों, वे जल्द से जल्द फॉर्म भर दें. ऐसा करने के लिए इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – joinindiannavy.gov.in.


यह भी पढ़ें: इस राज्य में दसवीं पास से ग्रेजुएट्स तक के लिए निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI