RRB Ministerial Isolated CBT Exam Answer Key and Question Paper released: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी के पदों पर भर्ती के लिए दिसंबर 2020 में आयोजित की गई कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (RRB Ministerial & Isolated CBT 2020) के 'आंसर की' और प्रश्नपत्र जारी कर दिए हैं.  आरआरबी मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड आंसर की एवं प्रश्नपत्र जारी करने संबंधी नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. जो कैंडिडेट्स आरआरबी मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती परीक्षा सीबीटी 2020 में शामिल हुए थे. वे आरआरबी द्वारा जारी आंसर की को चेक कर सकते हैं.


नोटिस के मुताबिक़ आरआरबी सीबीटी 2020 के संबंध में रेलवे भर्ती बोर्ड की विभिन्न जोनल वेबसाइट्स पर नोटिस और आंसर की का लिंक आज तारीख 22-02-2021 को अपलोड कर दिया जाएगा. जो कि 28-02-2021 तक मौजूद रहेगा.




आरआरबी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी के पदों पर भर्ती संबंधी नोटिफिकेशन CEN-03/2019 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा {सीबीटी} का आयोजन 15-12-2020 से 18-12-2020 तक और 07-01-2021 को किया गया था. इस परीक्षा में शामिल होने किसी कैंडिडेट्स को किसी भी प्रश्न/उत्तर पर कोई भी ऑब्जेक्शन है तो वे उसे 28 फरवरी को 18 .00 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. कैंडिडेट्स को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 50 रूपये प्रति क्वेश्चन की दर से शुल्क भी जमा करना होगा. कैंडिडेट्स की आपत्ति सही पायी गई तो उसे उसके द्वारा जमा किया गया शुल्क वापस कर दिया जाएगा.


RRB NTPC CBT 2020 आंसर की- जल्द जारी होंगें


आरआरबी एनटीपीसी पदों के लिए हुई सीबीटी परीक्षा के आंसर की भी जल्द जारी किए जा सकते हैं. आपको बता दें कि इस परीक्षा में करीब 1.25 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं. अधिक संख्या होने के कारण एनटीपीसी सीबीटी परीक्षा के अभी तक तीन चरण पूरे हो चुके हैं.. आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी की परीक्षाएं 28 दिसंबर 2020 से शुरू हुई थी और यह परीक्षा का 12 फरवरी 2021 तक चली.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI