RRB NTPC Level 2 Result & Cut-Off Declared: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेरगरी 2019 लेवल 2 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट और कट-ऑफ दोनों चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – rrbcdg.gov.in. कट-ऑफ और रिजल्ट दोनों के लिए अलग-अलग लिंक दिए हैं जिन पर क्लिक करके इस बारे में डिटेल में जानकारी पायी जा सकती है. इस राउंड में कुल 463 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है.
अब है अगले राउंड की बारी
आरआरबी एनटीपीसी लेवल 2 परीक्षा के नतीजों में जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की है उन्हें अब अगले चरण की परीक्षा देनी होगी. अगले फेज में डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन होगा. इन चुने हुए कैंडिडेट्स को अब डीवी राउंड में भाग लेना है.
क्या लिखा है नोटिस में
इस बाबत जारी नोटिस में लिखा है कि ‘दस्तावेज़ सत्यापन (DV) जल्द ही शुरू होगा और DV का शेड्यूल वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा. डीवी के लिए निर्धारित उम्मीदवारों को आरआरबी वेबसाइट से अपना ई-कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए एक ईमेल और एसएमएस मिलेगा.’ इस बारे में ताजा अपडेट जानने के लिए समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें. यहां से आपको लेटेस्ट जानकारी मिल जाएगी.
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
- रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rrbcdg.gov.in पर.
- यहां होमेपज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो - “list of candidates provisionally shortlisted for pay level-2 NTPC posts” and “cut-off marks for shortlisting”.
- इतना करते ही पीडीएफ कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो आगे के लिए प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
चुने हुए कैंडिडेट्स की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें. कट-ऑफ मार्क्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: बच्चों के कंधों पर नहीं होगा स्कूल बैग का भारी बोझ
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI