RRB Result 2023: NTPC लेवल 3 परीक्षा के नतीजे घोषित, इस लिंक से देखें कट-ऑफ मार्क्स
RRB NTPC Result 2023: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी परीक्षा के लेवल 3 के नतीजे और कट-ऑफ मार्क्स जारी कर दिए हैं. इन आसान स्टेप्स से करें चेक, जानें प्रॉसेस.
RRB NTPC Level 3 Result 2023 Declared: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा लेवल तीन का रिजल्ट रिलीज कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने आरआरबी एनटीपीसी का ये एग्जाम दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से परिणाम चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें आरआरबी की वेबसाइट्स पर जाना होगा. रिजल्ट के साथ ही कट-ऑफ मार्क्स भी जारी हुए हैं. ये नतीजे सीईएन – 01/2019 नॉन ग्रेजुएट एंड अंडर ग्रेजुएट, पे लेवल थ्री के हैं. कैंडिडेट्स वेबसाइट से एनआर रिजल्ट्स और कट-ऑफ स्कोर्स चेक कर सकते हैं. आरआरबी वेबसाइट्स की सूची जहां से रिजल्ट देखा जा सकता है, नीचे दी हुई है.
अब होगा डीवी राउंड
नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को अब डीवी राउंड यानी डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए जाना होगा. इस बाबत जारी नोटिस में ये सूचना दी गई है. उसमें लिखा है – ‘यहां सूचीबद्ध रोल नंबर रखने वाले उम्मीदवारों को द्वितीय चरण सीबीटी में उनके स्कोर के आधार पर वेतन स्तर -3 में अधिसूचित पदों के लिए दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) के लिए अनंतिम रूप से सूचीबद्ध किया गया है और वेतन स्तर - 3 में विभिन्न पदों के लिए प्राथमिकता दी गई है.
जिन उम्मीदवारों को पे लेवल-6 और लेवल-5 के डीवी के लिए बुलाया गया था, लेकिन अनुपस्थित होने, कम मेडिकल फिटनेस आदि जैसे कारणों से सूचीबद्ध नहीं किया जा सका, उन्हें भी लेवल-3 के पदों के लिए विचार किया जाएगा.
कैसा रहा कट-ऑफ
आरआरबी चंडीगढ़ में अनारक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए कट-ऑफ 90.66667 रहा, एससी श्रेणी के लिए 79.33333, एसटी कैटेगरी के लिए 78, ओबीसी के लिए 86.66667 और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए 85.66667 गया.
डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन की तारीखें अभी साफ नहीं हुई हैं पर कुछ ही दिनों में डेट रिलीज कर दी जाएगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर आरआरबी की वेबसाइट चेक करते रहें. यहां से उन्हें डिटेल में जानकारी मिल जाएगी.
रिजल्ट देखने के लिए इन आरआरबी वेबसाइट्स पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: JNU MBA एडमिशन के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI