(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RRB NTPC Level 5 Result: लेवल 5 के नतीजे और कट ऑफ जारी, इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
RRB NTPC Result: रेलवे भर्ती बोर्ड ने लेवल 5 के लिए हुई परीक्षा के कट ऑफ जारी की है. जिसे उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए देख सकते हैं.
RRB NTPC Level 5 Result: रेलवे भर्ती बोर्ड ने लेवल 5 के लिए हुई परीक्षा की कट-ऑफ और नंबर जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर नतीजे और कट-ऑफ चेक कर सकते हैं.
इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. जिसका आयोजन 05 दिसंबर से शुरू होगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से जुड़ी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी. डीवी के लिए उम्मीदवारों को आरआरबी से अपना ई-कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए एक ईमेल और एसएमएस मिलेगा.
आरआरबी गैर-तकनीकी भर्ती परीक्षा 35,208 पद पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है. जिसमें क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे पद शामिल हैं. लेवल 5 जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर के पद के लिए है.
इस तरह चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाएं
- फिर होमपेज पर, "वेतन स्तर -5 पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों की सूची" और "शॉर्टलिस्टिंग के लिए कट-ऑफ अंक" पर क्लिक करें
- इसके बाद उम्मीदवार स्क्रीन पर एक लिस्ट प्रदर्शित की जाएगी
- अब उम्मीदवार लिस्ट चेक करें
- अंत में उम्मीदवार भविष्य के लिए लिस्ट का प्रिंट आउट निकाल लें
डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें कट ऑफ और नंबर
MAHAGENCO में नौकरी पाने का मौका-
महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड ने नोटिफिकेशन जारी कर असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 661 पद भरे जाएंगे. वे उम्मीदवार जो इनके लिए आवेदन करने के योग्य हों, वे महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट mahagenco.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
International Toilet Day 2022: आखिर आज ही क्यों मनाया जाता है टॉयलेट डे? जानें क्यों है ये दिन खास
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI