RSMSSB APRO Result 2022: राजस्थान चयन बोर्ड द्वारा सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक साइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं. राजस्थान चयन बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल 2022 को कई केंद्रों पर किया गया था.
इस भर्ती के माध्यम से एपीआरओ के कुल 76 खाली पदों को भरा जाना है. जिसके लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 2 दिसंबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक चली थी. बोर्ड ने इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन रखी थी. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास किसी भी प्रतिष्ठित समाचार पत्र कार्यालय या राज्य सरकार व केंद्र सरकार के जनसंपर्क विभाग में पत्रकारिता का 3 साल का अनुभव होना भी जरूरी था. भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की अधिकतम आयु 40 साल तय की गई थी. वहीं, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की गई थी.
उम्मीदवार इस प्रकार चेक करें रिजल्ट
- चरण 1: उम्मीदवार सबसे पहले राजस्थान चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद होम पेज पर दिए भर्ती के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब उम्मीदवार सम्बंधित जानकारी भरें और उनकी स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा.
- चरण 4: अब उम्मीदवार रिजल्ट चेक कर लें और उसे डाउनलोड कर लें.
RBI Grade B Admit Card: आरबीआई ने जारी किए ग्रेड बी परीक्षा के एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड
RPSC Jobs 2022: राजस्थान में होगी इन पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI